दिल्ली : अणुव्रत आन्दोलन आदमी को हिंसा से अहिंसा की ओर, असत् से सत् की ओर बढाने का प्रयास है।इसका प्रवर्तन आचार्य तुलसी जी ने किया, आचार्य महाप्रज्ञ जी ने इसे वृद्धिगंत किया। वर्तमान अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी की अनुशासना में अणुव्रत आन्दोलन वैश्विक स्तर पर संयम के सूत्रों संप्रसार कर मानव जाति के स्वर्णिम भविष्य हेतु प्रयास कर रहा है।अणुविभा अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह दुगड के नेतृत्व में नयी टीम उत्साह से अणुव्रत कार्यों में संलग्न हैं।
अणुव्रत विश्व भारती का गौरवशाली प्रकाशन अणुव्रत पत्रिका भी नये कलेवर में उच्च स्तरीय सामग्री को रोचकता से पाठको तक पंहुचा रही है।
महामहिम राष्ट्रपति जी सचिवालय में मैसेज सेक्शन ऑफिसर श्रीमती नीता थडानी की पहल पर *राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में अणुव्रत पत्रिका* भी नये साल से जायेगी।वंहा पर महामहिम की नातिन समेत अनेकानेक महत्वपूर्ण पाठक अणुव्रत पत्रिका के पठन से अणुव्रत आन्दोलन से परिचित हो पायेगें।
विशेष ज्ञातव्य रहे कि अणुविभा की उपाध्यक्ष डॉ कुसुम लुनिया ने शुभेच्छा भेंट के दौरान इसी विभाग के ऑफिसर श्री सर्वेष जी को अणुव्रत पत्रिका भेंट की जो वंहा उपस्थित सभी जन को बहुत पंसद आयी।