बाबा साहब के नाम पर कांग्रेसी बहा रहे घड़ियाली आंसू – मुख्यमंत्री श्री साय

orig_orig86f21641-a816-4566-852e-06fbb67e63a31709203137_1727209493.jpg

Caption: Bhaskar

रायपुर /छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है। उन्होंने कहा कि जितना सम्मान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बाबा साहब को दिया है, वह किसी से छुपा नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 1952 और 1954 के चुनावों में बाबा साहब को हराने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया था। ऐसे में कांग्रेस को बाबा साहब के नाम पर राजनीति करने का कोई अधिकार नहीं है।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब की विचारधारा और उनके योगदान को उचित सम्मान देते हुए समाज में उनकी विरासत को मजबूत किया है।

श्री साय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, जिसने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का हमेशा अपमान किया, उनका मजाक उड़ाया और उन्हें लज्जित किया, आज वही पार्टी उनके नाम पर हक मांगने का ढोंग कर रही है। कांग्रेस की सोच हमेशा अंबेडकर विरोधी रही है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि कांग्रेस को अपने नेताओं और पंडित नेहरू द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के प्रति किए गए अपमान के लिए पूरे देश से बिना शर्त माफी मांगना चाहिए।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जब भी किसी बड़े नेता का जीवन पूरा होता है, तो उनकी विरासतों को संजोया जाता है और उनकी स्मृतियाँ बनाई जाती हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब की एक भी स्मृति बनाने की अनुमति नहीं दी। जबकि बाबा साहब के जन्मस्थान मध्यप्रदेश में उनकी एक स्मृति निर्माण का काम भाजपा के मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा के कार्यकाल दौरान हुआ था, और स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने उसका उद्घाटन किया था। पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर ने दिल्ली स्थित अंबेडकर सेंटर के लिए स्थान की स्वीकृति दी थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उसे बनने नहीं दिया। जब केंद्र में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी की सरकार आई, तो अंबेडकर सेंटर बनकर तैयार हुआ।

उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार ने लंदन में जहां बाबा साहब रहे थे, वहां उनकी एक स्मृति बनाई, दिल्ली में उनके निवास स्थान पर स्मृति स्थापित की, नागपुर की दीक्षा भूमि और मुंबई की चैत्य भूमि में भी स्मृतियाँ बनाई।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जिस तरह से पंडित नेहरू और कांग्रेस के नेताओं ने बाबा साहब अंबेडकर के साथ बदसलूकी की और उनका अपमान किया, जिसके साक्ष्य भी मौजूद हैं, उसके लिए कांग्रेस को बिना शर्त माफी मांगी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के भाषण एक बहुत ही छोटे से अंश को बिना किसी संदर्भ के प्रस्तुत कर, खुद के लिए राजनीति करने का एक मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही हैं। देश की जनता बहुत परिपक्व है और सब समझती है। ऐसा करके कांग्रेस की दाल नहीं गलने वाली है।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top