बसंत में खिलेगा विकास का कमल – मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

1-2.jpeg

दिल्ली/जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दिल्ली देश का दिल है, लेकिन विकास के मामले में यहां के हालात दिए तले अंधेरा जैसे हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने 10 साल के कुशासन में भारी भ्रष्टाचार कर दिल्ली की जनता को ठगने और लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी और इस बसंत में दिल्‍ली में विकास का कमल खिलायेगी।

श्री शर्मा शनिवार ने इस दौरान रिठाला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री कुलवंत राणा तथा मोतीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री हरीश खुराना के समर्थन में आयोजित विभिन्न जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए।

*ईमानदारी का दिखावा करने वाले भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे*


मुख्यमंत्री ने रिठाला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में कहा कि ईमानदारी का दिखावा करने वाले आम आदमी पार्टी के लोग सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार में आकंठ डूब गए। उन्होंने 28 हजार करोड़ रुपए का जल बोर्ड में घोटाला, 5 हजार 400 करोड़ रुपए का राशन घोटाला, 4 हजार 500 करोड़ रुपए का डीटीसी बस घोटाला, 1 हजार 300 करोड़ रुपए का क्लासरूम घोटाला, 500 करोड़ रुपए का बसों के पैनिक बटन का घोटाला कर दिल्ली की जनता की खून-पसीने की कमाई को लूटा। पैरों में चप्पल पहनने तथा मारूति में चलकर सादगी का ढोंग करने वाले केजरीवाल ने 52 करोड़ रुपए से अपने लिए शीशमहल बनाया।

श्री शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद गरीब कल्याण, देश के विकास, आतंकवाद-नक्सलवाद के खात्मे और दुनिया में भारत के बढ़ते गौरव के रूप में हमने देश में आया परिवर्तन देखा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्‍व में देश और उनके मार्गदर्शन में भाजपा शासित प्रदेशों में तेज गति से विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों- राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकारें समर्पित भाव से जनहित के कार्य कर रही है। राजस्थान में हमारी सरकार बने हुए एक वर्ष से कुछ ही अधिक समय हुआ है, मगर हमारे संकल्प पत्र के 50 से 55 फीसदी तक वादे पूरे हो चुके हैं।

मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित दो अलग-अलग जनसभाओं में श्री शर्मा ने कहा कि देश और दुनिया में रह रहे हमारे मारवाड़ी भाई-बहनों ने अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से राजस्थान का नाम रोशन किया है। ये जहां भी जाते हैं अपनी मृदु वाणी और व्यवहार से एक विशेष पहचान बनाते हैं और वहां की सामाजिक आर्थिक संस्कृति में घुल-मिल जाते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि हमारे मारवाड़ी भाई-बहनों में राष्ट्रवाद की भावना कूट-कूट कर भरी होती है। अब दिल्‍ली का मारवाड़ी समाज राष्ट्रवादी भारतीय जनता पार्टी का साथ देकर यहां से भ्रष्‍ट और झूठी आपदा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमारे साथ आ खड़ा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में केजरीवाल एंड पार्टी ने दिल्‍लीवासियों से केवल थोथे और झूठे वादे किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक केवल घोषणाएं ही की और धरातल पर काम नहीं किया, मगर इस मामले में अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से भी ज्यादा झूठे निकले। बड़े आत्मविश्वास के साथ झूठ बोलते हुए उन्हें झिझक महसूस नहीं होती।

श्री शर्मा ने कहा कि हम बाजार से मटकी खरीदकर लाते हैं तो उसे भी ठोक बजाकर परखते हैं। 5 साल के लिए सरकार चुनते समय भी हमें अपने विवेक के साथ सोच समझकर योग्य जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि 5 फरवरी को कमल के निशान पर बटन दबाकर दिल्ली को एक नया भविष्य दें।

मुख्यमंत्री ने इन जनसभाओं कहा कि रिठाला से भाजपा के सेवाभावी उम्‍मीदवार श्री कुलवंत राणा तथा मोती नगर से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना को भारी बहुमत से विजयी बनाकर दिल्‍ली के सर्वांगीण विकास में अपनी भागीदारी निभाएं। इस दौरान भाजपा के स्थानीय पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
——–

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top