रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकारों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्रीलंका पुलिस ने दिल्ली
के रहने वाले फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया है। न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के लिए काम करने वाले दानिश श्रीलंका में करीब हफ्ते भर पहले
हुए धमाकों की कवरेज करने के लिए वहां गए हुए थे। दानिश पर अधिकारियों की अनुमति
के बिना नेगोंबो शहर के एक स्कूल में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने का गंभीर आरोप
है। मजिस्ट्रेट ने दानिश को 15 मई तक के लिए रिमांड पर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट सेबेस्टियन चर्च में हादसे का शिकार हुए एक बच्चे के बारे
में जानकारी एकत्रित करने के लिए दानिश उसके स्कूल में दाखिल होना चाहते थे, इसी बीच
प्रिंसिपल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल में जबरन घुसने की कोशिश करने के
आरोप में दानिश को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि ईस्टर पर श्रीलंका में कई जगह
हुए धमाकों में 250 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था, जबकि सैकड़ों
लोग घायल हो गए थे। बताया जाता है कि दानिश को पुलित्जर अवॉर्ड भी मिल चुका है।
दरअसल, रोहिंग्या
शरणार्थियों की मार्मिक स्थिति को सामने लाने के लिए रॉयटर्स की जिस सात सदस्यीय
टीम को पुलित्जर अवॉर्ड मिला था, उनमें दानिश भी शामिल थे।