पहली बार बांग्लादेश में एक ट्रांसजेंडर को न्यूज एंकर के पद पर नियुक्त किया गया है। बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने पर ‘बोइशाखी टीवी’ चैनल ने ट्रांसजेंडर तश्नुवा आनन शिशिर को न्यूज एंकर के तौर पर नियुक्ति दी है।
मीडिया खबर के अनुसार, तश्नुवा एक मॉडल और एक्टर भी हैं और वह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी आठ मार्च से न्यूज एंकर के रूप में अपनी पारी की शुरुआत करेंगी। तश्नुवा ने 2007 में थिएटर मंडली नटुआ के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वह दो साल से अधिक समय तक थिएटर मंडली बोटटोला का हिस्सा रही हैं और कई प्रस्तुतियों में अहम भूमिका निभाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘बोइशाखी टीवी’ चैनल के जनसंपर्क अधिकारी दुलाल खान का कहना है, ‘ हमने स्वतंत्रता स्वर्ण जयंती की पूर्व संध्या और महिला दिवस पर दो ट्रांसजेंडर महिलाओं को अपने चैनल की न्यूज और नाटक टीम में नियुक्त किया है। यह पहली बार है जब देश के लोग एक ट्रांसजेंडर को न्यूज एंकरिंग करते हुए देखेंगे। ऐसा स्वतंत्रता के 50 वर्षों में पहले कभी नहीं हुआ है।’