भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड- बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने आगामी एशिया कप 2023 के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम का नेतृत्व कप्तान रोहित शर्मा करेंगे और हार्दिक पंड्या उपकप्तान होंगे।
टीम के अन्य सदस्यों में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, पी कृष्णा, और संजू सैमसन शामिल हैं।
भारत की स्क्वॉड में लग स्पिनर युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया। वहीं, कएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में मौका मिला है। दोनों खिलाड़ी चोटिल होने के बाद एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीत अगरकर ने केएल राहुल को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है।
अजीत ने इस दौरान केएल राहुल को लेकर ये जानकारी दी की उन्होंने बताया कि केएल राहुल के शरीर में फिलहाल दर्द है, जिसकी वजह से वह अभी भारत के साथ श्रीलंका का दौरा नहीं करेंगे। वह एशिया कप के शुरुआती मुकाबलों को मिस करेंगे। इस वजह से संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।