नीरज चोपडा ने पेरिस ओलिम्पिक्‍स के लिए क्‍वालीफाई किया

21_27_581075062neeraj-chopra-2.jpg

हंगरी के बुडापेस्‍ट में विश्‍व एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने फाइनल राउंड के लिए क्‍वालीफाइ कर लिया है।
साथ ही नीरज ने अगले वर्ष होने वाले पेरिस ओलिम्पिक्‍स के लिए भी क्‍वालीफाइ कर लिया है। नीरज ने क्वालीफाइंग राउंड में 88 दशमलव सात-सात मीटर की दूरी तक भाला फेंका। नीरज के अलावा डी. पी. मनु और किशोर जेना ने भी फाइनल राउंड के लिए क्‍वालीफाइ कर लिया है।

बुडापेस्ट में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पाकिस्तान के, राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता, अरशद नदीम ने भी जगह बनाई है। नीरज चोपड़ा ने 88.77 मीटर के अपने ट्रेडमार्क वन-एंड थ्रो के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया।

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले डीपी मनु ने 81.31 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ छठे स्थान पर क्वालीफाई किया। किशोर जेना, जो क्वालिफिकेशन ग्रुप बी में अकेले भारतीय थे, 80.55 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ 9वें स्थान पर रहे।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top