भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता। पुरुषों के भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने 88 दशमलव 17 मीटर तक भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता।
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87 दशमलव 82 मीटर तक भाला फेंक कर रजत पदक जीता। चेक गणराज्य के खिलाडी जैकब वडलेजचगोट ने कांस्य पदक जीता। भाला फेंक स्पर्धा में किशोर जेना पांचवें और डी पी मनु छठे स्थान पर रहे।
महिलाओं की तीन हजार मीटर की स्टीपलचेज स्पर्धा में भारत की पारूल चौधरी 11वें स्थान पर रहीं लेकिन उन्होंने अपना श्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन किया। इसके साथ ही वे पेरिस ओलंपिक्स 2024 में अपनी जगह पक्की कर ली। महिलाओं की तीन हजार मीटर की स्टीपलचेज के फाइनल में उन्होंने 9:15:31 का समय लिया। इस प्रदर्शन के साथ पारुल ने महिलाओं की स्टीपलचेज स्पर्धा में एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।