देश की राजधानी दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसको देखते हुए दिल्ली सचिवालय और केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया।
केंद्र सरकार के सभी ऑफिस 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. मंत्रालय ने आदेश में कहा, ‘‘वृहद पैमाने पर आयोजन और इंतजाम के मद्देनजर जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों को आठ सितंबर से 10 सितंबर, 2023 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.’’
एनडीएमसी भी पिछले वर्ष से ही राष्ट्रीय राजधानी के सौंदर्यीकरण के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य कर रहा था। इसके एक भाग के रूप में एनडीएमसी ने शहर में प्रमुख स्थानों पर 20 मूर्तियां लगाई हैं और 11 फव्वारे स्थापित किए हैं। नई दिल्ली नगर निगम के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि 80 हजार से अधिक पौधों के गमले लगाए गए हैं जबकि 43 हजार पौधे जगह-जगह लगाए गए हैं। शिखर सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए मध्य दिल्ली में एक धरोहर उद्यान भी बनाया जा रहा है।