अफ़ग़ानिस्तान में अर्थक्वेक से 2,000 से अधिक मौतें

4_1642502727.jpg

पश्चिमी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,000 तक पहुंच गई है । रविवार को हेरात में लोगों ने इमारतों के मलबे से मृतकों और घायलों को निकालने की कोशिश की । सोशल मीडिया पर साझा एक वीडियो में लोगों को गर्दन तक मलबे में दबी एक बच्ची को बचाते हुए देखा गया।

देश के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने बताया कि पश्चिमी अफगानिस्तान में शनिवार को 6.3 तीव्रता के भीषण भूकंप से मची तबाही में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र हेरात शहर से करीब 40 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। इसके बाद 6.3, 5.9 और 5.5 तीव्रता के तीन अन्य झटके भी महसूस किए गए।

अफगानिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी राशिद खान ने कहा कि वह हेरात के भूकंप पीड़ितों की मदद करने के लिए क्रिकेट विश्वकप की अपनी सारी फीस दान दे रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, जल्द ही, हम धन जुटाने का एक अभियान शुरू करेंगे, जिसमें उन लोगों से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की जाएगी जो कर सकते हैं।

 

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top