इज़राइल-गाजा के बीच जारी संघर्ष में करीब बाइस सौ लोगों की मृत्‍यु

Unknown.jpeg

इज़राइल-गाजा के बीच जारी संघर्ष में करीब बाइस सौ लोगों की मृत्‍यु हो गई है। अकेले इज़राइल में मरने वालों की संख्या 155 सैनिकों सहित बारह सौ तक पहुँच गई है। गाजा में आतंकवादियों के अचानक हमले के बाद से एक हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। मरने वालों में 14 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार हमास के हमले’ के बाद इजरायल की कड़ी जवाबी कार्रवाई में गाजा में पांच हजार लोग घायल भी हो गए हैं।

इजराइली सेना ने चेतावनी दी है कि ये लड़ाई और तेज़ होगी। साथ ही इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने इजरायल में घुसपैठ करने वाले कम से कम 1,000 हमास लड़ाकों के शवों की गिनती की है।

इसराइल की सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा है कि हमें बहुत भारी नुकसान हुआ है, हालांकि इससे हम रुकेंगे नहीं और यह हमारे संकल्प को कमजोर नहीं करेगा। ये लड़ाई जारी रहेगी और गज़ा पट्टी से ऐसे दृश्य सामने आएंगे जिन्हें देख पाना बहुत मुश्किल होगा।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top