केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एर्नाकुलम सिलसिलेवार बम धमाकों को लेकर आज तिरुवनंतपुरम में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के विशेषज्ञों के एक दल ने कल विस्फोट स्थल का दौरा किया। राज्य के पुलिस महानिदेशक शेख दरवेश साहब ने धमाकों से जुड़े घटनाक्रम के मद्देनजर कानून और व्यवस्था के अपर पुलिस महानिदेशक एम.आर. अजित कुमार की नेतृत्व में 21 सदस्यों वाली जांच समिति का गठन किया है।
पुलिस महानिदेशक ने चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने और घृणा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच कल रात एक बच्ची के दम तोड़ने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इन धमाकों में चालीस से अधिक लोग घायल हुए हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को लेकर सीएम पिनाराई विजयन से फोन पर बात की और राज्य के हालात का जायजा लिया। साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीमों को केरल भेजने और जांच शुरू करने का निर्देश दिया है। वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने विस्फोट में इस्तेमाल की गई सामग्रियों को इकट्ठा करने और जांच करने के लिए अपनी एक बम निरोधक इकाई को दिल्ली से केरल के लिए रवाना कर दिया है।