मेरी माटी-मेरा देश अभियान का आज उद्घाटन करेंगे PM

2023_10image_06_10_59802284300.jpg

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज कर्तव्‍य पथ पर मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्‍सव के समापन समारोह के उपलक्ष्‍य में किया जा रहा है। मेरी माटी-मेरा देश अभियान देश के लिए सर्वोच्‍च बलिदान देने वाले वीरों और वीरांगनाओं के प्रति एक श्रद्धांजलि है।

मोदी इस कार्यक्रम के दौरान अमृत वाटिका और अमृत महोत्‍सव स्‍मारक का उद्घाटन करेंगे। वे देशभर से इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हजारों अमृत कलश यात्रियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री देश के युवाओं के लिए मेरा युवा भारत मंच का भी शुभारंभ करेंगे।

मेरी माटी-मेरा देश अभियान को व्‍यापक सफलता मिली है। इसमें 36 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में दो लाख तीस हजार से अधिक शिलाफलकम निर्मित किये गए हैं। इस अभियान के समर्थन में पंच-प्रण को दर्शाने वाली लगभग चार करोड़ सेल्‍फी सोशल मीडिया पर अपलोड की गई हैं। इस अभियान के तहत देशभर में दो लाख वीरों का वन्‍दन कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। मेरी माटी-मेरा देश के समापन समारोह में भागीदारी करने के लिए सभी राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली पहुंच चुके हैं।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top