छत्तीसगढ़ और मिजोरम में एक ही चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू

tnnrth48_voting_625x300_07_November_23.jpg.webp

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों के लिए मतदान जारी है। इनमें से अधिकतर निर्वाचन क्षेत्र नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में है। इस चरण में 25 महिला उम्‍मीदवारों सहित 223 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला होगा। इन उम्‍मीदवारों में भाजपा नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज तथा उपाध्‍यक्ष संतराम नेताम विशिष्‍ट उम्मीदवार हैं। 20 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है। इनमें से 16 विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। इस चरण में 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

5304 मतदान केंद्रों में से 200 संगवारी मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला कर्मचारी संभाल रही हैं। 20 मतदान केंद्रों का प्रबंधन दिव्यांगजन और युवा संभाल रहे हैं। छत्तीसगढ़ के शेष 70 सीटों के लिए मतदान दूसरे और अंतिम चरण में 17 नवंबर को कराया जायेगा। इसमें राज्‍य विधानसभा के 90 सदस्यों के भाग्‍य का फैसला होगा। मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

मिजोरम में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान आज सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में हो रहा है। मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ है और शाम 4 बजे समाप्त होगा। 4 लाख 39 हजार 26 महिला सहित 8 लाख 57 हजार से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top