छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण के दौरान राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। 25 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया है।
मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। मिजोरम में 77 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया ।मिजोरम में 8 लाख 57 हजार से ज्यादा मतदाता है। राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कामभमपति पहले मतदान करने वालों शामिल थे।
मिजोरम ने आज लोकतंत्र का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया। वोट डालने के लिए मतदाता तडके से ही कतार में खड़े थे। युवा, बुर्जुग, महिलाएं और समाज के सभी वर्ग के लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया। राज्यभर में 1 हजार 276 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए। इस चुनाव में सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और जोराम पीपुल्स मूवमेंट ने सभी चालीस सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि भाजपा 23 सीटों पर चुनाव लड रही है। आम आदमी पार्टी पहली बार राज्य में चुनाव लड रही है। इसने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। 27 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। 16 महिलाओं सहित 174 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है।