राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता आज गंभीर श्रेणी में रही। शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 426 दर्ज किया गया। दिल्ली सरकार ओला, उबर और अन्य टैक्सियों की गैर-दिल्ली पंजीकृत कैब के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएगी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज कहा कि केवल दिल्ली में पंजीकृत कैब को ही राष्ट्रीय राजधानी में चलने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में एक विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा।
श्री राय ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ऑड-ईवन योजना की समीक्षा के बाद सरकार इसे लागू करेगी। उन्होंने कहा कि योजना की प्रभावशीलता का पता लगाने के लिए किए गए दो प्रमुख अध्ययनों को न्यायालय के समक्ष रखा जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के प्रमुख शहरों में अभी हवा जहरीली ही बनी रहेगी। प्रतिकूल हालात से जल्द राहत मिलने वाली नहीं है। पंजाब व पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने पर भी रोक नहीं लग पा रही है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, सम-विषम फॉर्मूले के प्रभावों पर शीर्ष कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के बाद कोई फैसला होगा। शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर में कहा गया है, शीतकालीन अवकाश को समय से पूर्व इसलिए किया गया है, ताकि स्कूल पूरी तरह से बंद हो जाएं और बच्चे व शिक्षक दोनों घर रह सकें। दिल्ली के सभी स्कूलों की दिसंबर की शीतकालीन छुट्टियां पुनर्निर्धारित कर दी गई हैं और अब यह कल से 18 नवंबर तक होंगी।