ICC वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है। विराट वनडे क्रिकेट में 50 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है । कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सचिन के नाम 49 ODI शतक दर्ज हैं। बता दें, कोहली के बल्ले से वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में आया ये पहला शतक है।
विराट कोहली का इस वर्ल्ड कप में यह तीसरा शतक है. कोहली ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अपना 49वां शतक ठोका था। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर को पुणे में शतक जमाया था।
ODI में सबसे ज्यादा शतक
50- विराट कोहली
49- सचिन तेंदुलकर
31- रोहित शर्मा
30- रिकी पोंटिंग
28- सनथ जयसूर्या
27- हाशिम अमला
25- एबी डिविलियर्स
इस शतकीय पारी के दौरान कोहली ने सचिन तेंदुलकर का 2003 का वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। किंग कोहली अब वह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं कोहली ने इस मैच से पहले 9 मैचों में 594 रन थे।