J & K में सुरक्षा बलों ने दो मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मार गिराए

shopian_encounter-sixteen_nine.jpg

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और राजौरी जिलों में दो अलग मुठभेडों में छह आतंकवादी मारे गये हैं। कुलगाम जिले के सामनू क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गये। पुलिस के अनुसार मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा गुट के थे। पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने इसके लिए संयुक्त अभियान चलाया था। पुलिस प्रवक्ता ने कहा है कि मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं। मुठभेड़ कल शाम शुरू हुई थी।

राजौरी जिले में बहरोत गब्‍बर क्षेत्र में हुई मुठभेड में एक आतंकवादी मारा गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने आज दोपहर में संयुक्‍त अभियान चलाया। घटनास्थल से एक ए.के-47, तीन मैगजीन और तीन गोले और अन्‍य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गईं। तलाशी अभियान जारी है और ब्‍यौरे की प्रतीक्षा है।

धिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी वाले क्षेत्र के चारों ओर कड़ी घेराबंदी कर रखी थी, लेकिन रात के समय इस अभियान को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के नेहामा इलाके के समनो में रात भर शांति रहने के बाद शुक्रवार तड़के गोलीबारी हुई, जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, आज सुबह हुई गोलीबारी में उसमें आग लग गई, जिससे आतंकवादियों को बाहर निकलना पड़ा।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top