दोनों देश कूटनीति, रक्षा और विकास के क्षेत्र में प्रभावशाली ढंग से कार्य जारी रखेंगे : भारत और ऑस्ट्रेलिया

istockphoto-1093161666-612x612-1.jpg

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सोमवार को नई दिल्ली में हुई मंत्रीस्‍तरीय टू प्‍लस टू वार्ता के बाद जारी संयुक्‍त वक्‍तव्‍य में कहा गया है कि दोनों पक्ष कूटनीति, रक्षा और विकास के क्षेत्र में प्रभावशाली ढंग से कार्य जारी रखने के प्रति वचनबद्ध हैं। दोनों पक्षों ने आतंकवादियों की अतंर्राष्‍ट्रीय गतिविधियों सहित सभी तरह के आतंकवाद की कडी निन्‍दा की और इसके खिलाफ मिलकर सख्‍त कार्रवाई करने पर सहमति व्‍यक्‍त की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने ऑस्‍ट्रेलिया के अपने समकक्षों रिचर्ड मार्लेस और पैनी वोंग के साथ सोमवार को दिल्‍ली में टू प्‍लस टू वार्ता की सहअध्‍यक्षता की। भारत ने उसकी जी-20 अध्‍यक्षता के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के समर्थन की सराहना की।

संयुक्‍त वक्‍तव्‍य में दोनों पक्षों ने वैश्विक मुद्दों और समुद्री सुरक्षा, सतत विकास के लिए 2030 के एजेंडा और स्‍वच्‍छ ऊर्जा के क्षेत्रों में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की। मंत्रियों ने हिन्‍द प्रशांत, पश्चिम एशिया और यूक्रेन के घटनाक्रम पर चर्चा की तथा यूक्रेन में युद्ध और इसके त्रासदीपूर्ण परिणामों पर गहरी चिन्‍ता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने यूक्रेन में स्‍थाई शान्ति की बहाली और संयुक्‍त राष्‍ट्र चार्टर सिद्धांतों का समर्थन किया।

 

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top