केंद्र ने तमिलनाडु व आन्ध्रप्रदेश को 450 व 493 करोड़ रुपये की सहायता दी

fisherman-sixteen_nine.jpg.webp

केन्द्रीय गृहमंत्री ने शोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पोस्ट कर बताया कि,भीषण बाढ़ का सामना कर रहे तमिलनाडु को राष्ट्रीय आपदा को न्यूनतम करने के लिए धनराशि के तहत ‘पहली किस्त 561.29 करोड़ रुपये जारी कर दिया गया है,जिसमें 500 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता राशि भी शामिल है। वहीं एक दूसरे पोस्ट में गृहमंत्री अमित शाह ने बताया भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश को प्रभावित किया है। इन राज्यों के कई क्षेत्र जलमग्न हैं,जिससे खड़ी फसलें प्रभावित हो रही हैं।

आवश्यक राहत प्रबंधन में राज्य सरकारों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार ने गृह मंत्रालय (एमएचए) को एसडीआरएफ की दूसरी किस्त के केंद्रीय हिस्से के रूप में आंध्र प्रदेश को 493.60 रुपये और तमिलनाडु को 450 करोड़ रु. अग्रिम रूप से जारी करने का निर्देश दे दिया गया । उन्होंने बताया इतनी ही धनराशि पहली किस्त में दोनों राज्यों को जारी कर दिया गया है उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों की सुरक्षा और भलाई की कामना करता हूं। हम इस महत्वपूर्ण घड़ी में उनके साथ खड़े हैं आशा करते हैं कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाए।

चक्रवात मिचौंग के कारण आई बाढ़ का जायजा लेने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गुरूवार को तमिलनाडु पहुंचे। उन्होंने बाढ़ का आकलन करने के लिए उन्होंने हवाई सर्वेक्षण किया,इस दौरान उनके साथ तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु और मुख्य सचिव भी मौजूद रहे। हवाई निरीक्षण के बाद, राजनाथ सिंह विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा करने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात करेंगे।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top