जोरम पीपुल्स मूवमेंट के नेता ललदूहोमा आज मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे

2023_12largeimg06_Dec_2023_132854497.gif

मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट-जेडपीएम के नेता ललदूहोमा आज मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे आइजोल सिटी स्थित राजभवन में किया जाएगा।

राज्यपाल डॉ हरीबाबू कम्‍भापति ललदूहोमा को शपथ दिलाएगें। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल के अन्‍य सदस्‍य भी मुख्‍यमंत्री के साथ ही पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।। जेडपीएम नेता और पूर्व आईपीएस अधिकारी ललदूहोमा को हाल के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत मिली। उनकी पार्टी को 40 सदस्यीय विधानसभा में 27 सीटें मिली। सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट को 10 सीटों पर संतोष करना पड़ा जबकि भारतीय जनता पार्टी को दो ही सीट मिली। 20 वर्षों तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में केवल एक सीट मिली। शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर राजभवन और विधानसभा एनेक्‍सी के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

लालदुहोमा ने बताया कि उनकी सरकार के तीन प्रमुख सुधारों पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी,जिसमें किसानों का कल्याण,वित्तीय सुधार और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने जैसे उपाय शामिल होंगे। उन्होंने कहा राज्य के किसानों का समर्थन करने के लिए, हमारी सरकार न्यूनतम पूर्व-निर्धारित मूल्य पर अदरक, हल्दी,मिर्च और झाड़ू की खरीद करेगी। उन्होंने एक विशेषज्ञ समिति का गठन कर राजकोषीय सुधार लागू करेंगे। उन्होंने कहा हमारी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी इसके लिए सीबीआई को कार्रवाई करने की अनुमति देगी।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top