लोकसभा में आज सुरक्षा उल्लंघन करते हुए दो अज्ञात व्यक्ति दर्शक दीर्घा से सदन के कक्ष में कूद गए। उन्हें संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह घटना दोपहर करीब एक बजे हुई जब सदन में शून्यकाल चल रहा था। इस घटना के बाद हंगामा हो गया और सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
घटना के समय सदन में पीठासीन अधिकारी भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बाद में संसद के बाहर मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि दो व्यक्तियों ने धुएं वाला स्प्रे निकाला और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि उन्होंने सदन के अंदर गैस स्प्रे किया जिससे पीला धुआं निकला। तृणमूल कांग्रेस के सांसद काकोली बेन दस्तीदार, डीएमके सांसद कनिमोझी और अन्य ने भी सदन में घटना के बारे में बताया।
दोपहर दो बजे के बाद जब सदन की बैठक दोबारा शुरू हुई तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि दर्शक दीर्घा से कूदने वाले दो लोगों को पकड़ा गया है। मामले को आगे की जांच के लिए दिल्ली पुलिस को भेज दिया गया है और प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अज्ञात लोगों द्वारा इस्तेमाल किए गए स्प्रे से निकला धुआं डर पैदा करने के लिए था और यह सामान्य धुआं था।