24 घंटे में आए Covid के 400 से ज्यादा नए मामले

kaoraonaa-sixteen_nine.jpg

देश में कोरोना वायरस के नए मामले आने का सिलसिला थम नहीं रहा है और हर रोज भारी संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 412 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें ज्यादातर मामले कोविड-19 के सब वेरिएंट J.1 के हैं।

लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाना शुरू कर दें। अस्पतालों या भीड़भाड़ वाली जगहों से लौटने पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। कोविड की पिछली दो लहरों में देश में काफी लोगों को जान गंवानी पड़ी। लेकिन इस बार वैक्सीनेशन की दर ज्यादा होने की वजह से कोविड से ज्यादा खतरा भी नजर नहीं आ रहा है।

अस्पताल में भर्ती होने की दर में भी कोई वृद्धि नहीं हुई है और अन्य चिकित्सकीय स्थितियों के कारण अस्पताल में भर्ती होने वालों में कोविड-19 पाया जाना आकस्मिक मामला है। भारत में कोरोना के नए सब वैरिएंट का पहला मरीज भी केरल में पाया गया था। इसके बाद देश के अन्‍य राज्‍यों में भी इसके मामले सामने आने लगे।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top