बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी आगामी लोक सभा चुनावों में अकेले ही मैदान में उतरेगी। आज अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी इस साल अप्रैल-मई में होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के बाद की स्थिति का आकलन करने के बाद किसी दल से जुडने का निर्णय लेगी। उन्होंने अपने राजनीति से संन्यास लेने के बारे में मीडिया के एक वर्ग में आई खबरों का स्पष्ट रूप से खंडन किया। बहुजन समाज पार्टी ने 2019 में हुए पिछले लोक सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लडा था।
मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मेरा जन्मदिन आज जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. यूपी में चार बार हमारी सरकार रही है, जिसमें हमने सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के लिए काम किया। बाद की आई सरकारें हमारी योजनाओं की नकल करके लोगों को भुलाने में लगी हैं। इसके बावजूद जातिवादी, पूंजीवादी व संकीर्ण सोंच की वजह से लोगों को इन योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल रहा।