प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह गुरूवयूर में केरल के भगवान कृष्ण के प्रसिद्ध मंदिर में की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मलयालम सिनेमा के कई अभिनेता भी वहां मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह गुरूवयूर में केरल के भगवान कृष्ण के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा अर्चना की। मोदी ने अभिनेता और पूर्व सांसद सुरेश गोपी की पुत्री के विवाह समारोह में भागीदारी भी की। इस अवसर पर मलयालम सिनेमा के कई अभिनेता भी वहां मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने उनके साथ बातचीत की। उन्होंने आज सुबह इस मंदिर में विवाह के लिए आये अन्य दुल्हा-दुल्हनों से भी मुलाकात की।
बाद में मोदी ने त्रिप्रयार के श्रीरामास्वामी मंदिर का दर्शन किए और पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री ने मीनूट्टु वजीपाडु अर्थात पास की नदी में मछलियों को चारा खिलाया। यह मंदिर की एक महत्वपूर्ण पूजा है।
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 30 दिसंबर को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का लोकार्पण करते हुए मैंने केरल में स्थित रामायण से जुड़े 4 पवित्र मंदिरों का जिक्र किया था। केरल के बाहर बहुत लोग नहीं जानते कि ये मंदिर राजा दशरथ के पुत्रों से जुड़े हैं। ये सौभाग्य की बात है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतीष्ठा से कुछ दिन पहले ही मुझे श्री रामास्वामी मंदिर में दर्शन करने का अवसर मिला।