एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बोर्डिंग पास दिया है। इस अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे उत्तर प्रदेश में स्थापित होने जा रहे हैं। आज अयोध्या को बेंगलुरु और कोलकाता से एयर इंडिया एक्सप्रेस के माध्यम के साथ जोड़ा जा रहा है। कार्यालय के अनुसार इन सेवाओं से जहां दोनों महानगरों से भगवान श्रीराम के श्रद्धालुओं को अयोध्या आने में सहूलियत होगी वहीँ दूसरी ओर क्षेत्रीय समृद्धि को भी बल मिलेगा।
नागर विमानन मंत्री कार्यालय ने कहा कि “पहले चरण में जहाँ अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का निर्माण 6,000 वर्ग मीटर में हुआ है वहीं दूसरे चरण में इसका विस्तार 5,00,000 वर्ग फ़ीट तक किया जाएगा और हम #AyodhyaAirport को भारत के सबसे प्रमुख हवाईअड्डे के रूप में स्थापित करेंगे।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली उड़ान सुबह 8:05 बजे बेंगलुरु से रवाना होकर सुबह 10:35 बजे अयोध्या पहुंची। इसी तरह अयोध्या से कोलकाता के लिए एयरलाइन की पहली उड़ान सुबह 11:05 बजे रवाना हुई, जो दोपहर 12:50 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वहीं कोलकाता से यह दिन में 1:25 बजे उड़ान भरेगी और अयोध्या में दिन में 3:10 बजे उतरेगी।