गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगले तीन वर्षों में देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। असम के तेजपुर में आज सशस्त्र सीमा बल के 60वें स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगले तीन वर्षों में देश नक्सलवाद के प्रभाव से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा।
उन्होंने देश में नक्सलवाद का प्रभाव कम करने में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल के साथ-साथ सशस्त्र सीमा बल की भूमिका की भी सराहना की। शाह ने कहा कि एसएसबी न केवल अर्न्तराष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा कर रहा है, बल्कि देश के सीमावर्ती क्षेत्रों की संस्कृति और विरासत के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि एसएसबी सीमाओं की रक्षा करते हुए इसमें स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित कर रहा है।
गृह मंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थों और हथियारों को बरामद करने में एसएसबी के सुरक्षाकर्मियों की भूमिका को भी सराहा। मोदी सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए श्री शाह ने कहा कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में पिछले नौ वर्षों में पौने दो लाख नई भर्ती की गई हैं।