PM Modi – Bill Gates : पीएम नरेंद्र मोदी और बिल गेट्स ने आज कई मुद्दों पर खास बातचीत की। यह देखना दिलचस्प था कि मोदी बातचीत के दौरान हिन्दी में बात कर रहे थे और गेट्स उसका जवाब अंग्रेजी में दे रहे थे। इस बातचीत को देखते हुए हर एक भारतीय को इस बात पर गर्व महसूस हो रहा होगा कि किस प्रकार हम भाषायी गुलामी की मानसिकता से बाहर आ रहे हैं। उसका एक प्रतिकात्मक उदाहरण आज की बातचीत थी। मोदी जैसे कई का व्यक्ति जब अपनी भाषा का मान रखता है तो 100 करोड़ से अधिक लोगों की भाषा का पूरी दुनिया में अपनी उपस्थिति का दावा और मजबूत होता है। हिन्दी के लिए प्रधानमंत्री मोदी से अच्छा ब्रांड अम्बेस्डर पूरे देश में भला और कौन हो सकता है?
बात आज के मुलाकात की। बातचीत के दौरान जी20 शिखर सम्मेलन 2023 से लेकर डिजिटल इंडिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल रेवोल्यूशन, हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, नारी शक्ति, क्लाइमेट चेंज और गवर्नेंस जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने कहा तकनीकी के प्रति लोगों की मानसिकता बदलना चाहता हूं। पीएम ने कहा कि मुझे लगता है मुख्य बात यह है कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार समृद्ध होता जा रहा है। अब बहुत से लोग आइडेंटिटी सिस्टम और डिजिटल पेमेंट के बारे में जानते हैं। सरकार ने सभी गवर्नमेंट पेमेंट प्रोग्राम को डिजिटलाइज कर लिया है। लेकिन अब जब आप विभिन्न क्षेत्रों में जा रहे हैं किसानों को एडवाइज, जमीन का रजिस्ट्रेशन, बच्चों को शिक्षा, हेल्थ रिकॉर्ड्स जैसे अन्य मुद्दों को जोड़ना।
बातचीत के दौरान बिल गेट्स ने कहा कि भारत को जी20 की मेजबानी करते हुए देखना शानदार था। उन्होंने इसी के साथ पीएम मोदी से कई सवाल भी किए, जिसके पीएम ने दमदार जवाब दिए। बिल ने पूछा कि आप भारत में डिजिटलीकरण को कैसे देखते हैं। इस पर पीएम ने कहा कि इस पर मेरी साफ राय है कि डिजिटल इंडिया के हमारे अभियान से हर कोई भारतीय जुड़े, यही हमारा फोकस है।
लिंक :