कल्पेश पटेल
रायपुर में 5 मई को ऐतिहासिक रूप से सफल रहा सिक्ख सम्मेलन प्रदेश के कोने कोने से आए सिक्ख प्रतिनिधि सम्मिलित हुए इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने उद्बोधन में कहा की कांग्रेस ने एक बार नही दो दो बार दरबार साहिब में हमला करवाया 1984 में 8,000 सिक्खों के गले में जलते टायर डालकर जिंदा जलाकर हत्या की 1984 के सुनियोजित हत्या कांड के दोषी सज्जन कुमार जगदीश टाइटलर एच के एल भगत कमलनाथ को उच्च पदों पर बैठाया, लेकिन मोदी जी की सरकार ने 1984 की फाइल खुलवाकर सज्जन कुमार जैसे लोगो को जेल भिजवाया पाकिस्तान स्थित करतारपुर कारीडोर खुलवाया अफगानिस्तान में फंसे सिक्खों को सकुशल वापस लाया साथ ही पवित्र गुरुग्रंथ साहिब को भी श्रद्धा और सम्मान पूर्वक लाया गया पहले देश के इतिहास में दिल्ली में बाबर, अकबर और औरंगजेब रोड और इनका इतिहास किताबों में पढ़ाया जाता था इनका नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह संदेश दिया कि यह देश इनके नहीं गुरुनानक देव जी और गुरु तेग बहादुर जी के नाम से जाना जाएगा। गुरू तेग बहादुर जी के 400 वें साला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लालकिले पर खड़े होकर कहा कि यही लालकिला है जहां से औरंगजेब ने गुरू तेग बहादुर जी की शहादत का फरमान सुनाया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने यहां खड़े होकर जयकारे लगाए इस पर हमें फक्र है। हमें इस बात पर फक्र है कि गुरू गोविन्द सिंह जी के पुत्रों वीर शहजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत में वीर बाल दिवस घोषित किया। जिनको 9 और 7 वर्ष की आयु में दिवाल पर चुनवाकर शहीद किया था। एक तरफ कांग्रेस पार्टी है जिसने हमारे पवित्र स्थलों तोपें चलायी, हेमकुंड साहिब रोपवे निर्माण से लेकर अनेकों सौगाते देश के प्रधानमंत्री जी ने दी
इस अवसर पर अपील की गई की सिख समाज का एक एक युवा मतदाताओं से मिले और मतदान करने प्रेरित करे सिक्ख समाज का वोट एक तरफा भाजपा में पड़ना चाहिए । जब केंद्र में एनडीए की 400 सीटो वाली सरकार बनें तो हम कह सकें हम हैं मोदी जी का परिवार।