इजराइल और हमास संघर्ष के बीच अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तेल अवीव में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की।ब्लिंकन ने कहा कि अमरिका यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि इजराइल को अपने लोगों की रक्षा और सुरक्षा के लिए आवश्यक हर चीज मिले। उन्होंने इज़राइल को और अधिक गोला-बारूद देने का भी वादा किया।
हमास के आतंकवादियों के इज़राइल पर हमले के बाद से दोनों पक्षों के 2 हजार सात सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इजराइल में मरने वालों की संख्या अब एक हजार तीन सौ हो गई है। फिलिस्तीन में मरने वालों की संख्या 14 सौ से अधिक हो गई है।
ब्लिंकन ने कहा- ये वक्त सिर्फ इजराइल के लिए मुश्किल नहीं है, बल्कि इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा। मैं खुद यहूदी हूं और हमारे परिवार ने नाजी दौर भी देखा है। हमास ने जो कुछ किया है, उसे इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी होगी। हमास ने तो आतंकी संगठन ISIS को भी पीछे छोड़ दिया है। बच्चों के गले काटे गए। महिलाओं का रेप हुआ। बच्चों को उनके पेरेंट्स के सामने मौत के घाट उतारा गया।