कोलकाता. ऑस्ट्रेलिया ने गुरूवार को यहां विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जिसमें उसका सामना 19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 213 रन के लक्ष्य को 47.2 ओवर में सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने 48 गेंदो पर 62 रनों की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता। उनके अलावा स्टीव स्मिथ (30), डेविड वार्नर (28) और जॉश इंगलिश (28) ने अहम योगदान दिए. आखिरी ओवरों में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत की रेखा पार कराई।
मैच की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया पेस अटैक के सामने 24 रन पर उनके चार विकेट गिर गए। क्विंटन डिकॉक (03), तेम्बा बावुमा (शून्य), रासी वान डर डुसेन (06) और ऐडन मार्कराम (10) 12 ओवर में पवेलियन पहुंच गये।
जिसके बाद डेविड मिलर की दबाव भरी परिस्थितियों में खेली गयी 101 रन शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने गुरूवार को यहां विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य दिया