इस्ररायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच बुधवार को बडी संख्या में लोग रफा सीमा को पार करते हुए गजा से मिस्र में दाखिल हुए। युद्ध शुरु होने के बाद यह पहली बार है जब विदेशी नागरिकों को गजा से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि चार सौ से अधिक विदेशी पासपोर्ट धारकों को गजा छोड़ने की अनुमति दी जाएगी। मिस्र के सरकारी मीडिया से मिली खबरों के अनुसार 80 से अधिक घायल फिलिस्तीनियों को भी चिकित्सा उपचार के लिए गजा से मिस्र लाया जाएगा। ।
गजा में टेलीकाम सेवा देने वाली प्रमुख कंपनी पालटेल के अनुसार, पांच दिनों से बाधित संचार और इंटरनेट सेवाएं धीरे-धीरे बहाल की जा रही हैं। इस बीच मानवीय सहायता पहुंचा रही एजेंसियों ने कहा है कि गजा में संचार सेवाएं बाधित होने से उनके लिए मुश्किल और बढ गई हैं। हमास के सूत्रों के अनुसार, इस्ररायलके साथ युद्ध में अबतक आठ हजार पांच सौ 25 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं।
दूसरी ओर इज़राइल में एक हजार चार सौ से अधिक लोगो ने जान गंवाई है। इसरायली सेना ने कहा है कि हमास के हमले के दौरान दो सौ 40 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसमें से चार को रिहा कर दिया गया है जबकि एक महिला सैनिक को छुडा लिया गया है।