क्रिसमस के मौके पर PM मोदी ईसाई समुदाय के बीच पहुंचे. दिल्ली में हुए कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी ने ईसाई समुदाय के लोगों को क्रिसमस की बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि क्रिसमस ईसा मसीह के जीवन के संदेश और मूल्यों को याद करने का भी एक अच्छा अवसर है। ईसा मसीह का दया भाव और सेवा के आदर्श एक समावेशी समाज बनाने का संदेश देते हैं। यही आदर्श हमारे देश की विकास यात्रा के लिए मार्गदर्शक के रूप में काम कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस यात्रा में ईसाई समुदाय के कई विचारक भी शामिल थे जिनमें एक थे स्टीफंस कॉलेज सुशील कुमार रुद्र, जिनके बारे में स्वयं महात्मा गांधी ने बताया था कि असहयोग आंदोलन की प्रेरणा उन्हीं की छत्रछाया में प्राप्त हुई थी।bईसाई समुदाय ने समाज को दिशा देने में निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
समाज सेवा में यह समुदाय बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। गरीब और वंचितों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज भी पूरे भारत में ईसाई समुदाय के संस्थान बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस संवाद के दौरान ईसाइयों के साथ अपने पुराने और गर्मजोशी भरे संबंधों को याद किया और कहा कि वे गरीबों और वंचितों की सेवा में हमेशा आगे रहे हैं।