सैकड़ों दर्शकों के बीच गूंजे काव्य के स्वर
कोंच ( जालौन) सूबे की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश महोत्सव के मंच पर कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में समाज के लिए योगदान देने वाली विभूतियों को याद किया गया और उनकी स्मृति में लोगो को सम्मानित किया गया।
देर रात तक फेस्टिवल के संयोजन में चले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार, रंगकर्मी एवं रामलीला विशेषज्ञ पं श्री रमेश तिवारी वरिष्ठ साहित्यकार रामरूप पंकज वरिष्ठ पत्रकार कृष्णगोपाल रिछारिया, वरिष्ठ समाजसेवी किशोरीशरण सक्सेना, रिटा. डीजीपी गिरीश बिहारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजीव अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार राजीव तलवाड़ को याद करते हुए उनकी स्मृति में विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों को सम्मानित किया गया।
कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कवि भास्कर सिंह माणिक गीतकार एवं साहित्यकार दिनेश मानव ओज के सशक्त कवि चंद्रप्रकाश चंद्र कवियत्री साधना मिश्रा विंध्य कवि हरिप्रकाश हरि ने अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को सुशोभित किया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि समाजसेवी एवं साहित्यकार श्रीमती सीमा वर्मा, विशिष्ठ अतिथि शिक्षाविद डॉ रुपेश सिंह समाजसेवी इंजी राजीव रेजा समाजसेवी एवं कांग्रेस नगर अध्यक्ष कोंच राघवेंद्र तिवारी आदि मंचासीन रहे। फिल्म फेस्टिवल के संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि कोंच को एक नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल लगातार प्रयासरत है इसी श्रखला में समाज में योगदान देने वाली विभूतियों को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर संतोष कुमार सक्सेना पत्रकार मुकेश मिश्रा कपिल सक्सेना अमित सक्सेना नितिन नदीम विजय गुप्ता नूपुर रोमा श्रीवास्तव स्वाति जैन मोहित नेहा नीरज आदि उपस्थित रहे।