ऋषि सुनक ने इस्राइल के राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की

uq4qc94o_rishi-sunak-afp_625x300_25_October_22.jpg.webp

इस्राइल की यात्रा पर गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आज इस्राइल के राष्‍ट्रपति इसाक हरजोग और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू से मुलाकात की। बाद में वे मध्‍य एशिया के अन्‍य देशों की यात्रा पर भी जाएंगे।

नेतन्‍याहू से मुलाकात के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी तक किसी भी देश ने इस्राइल जैसी त्रासदी नहीं झेली है। उन्‍होंने कहा कि ब्रिटेन अंतराराष्‍ट्रीय नियमों के अनुरूप आत्‍मरक्षा के इस्राइल के अधिकार का समर्थन करता है।

इससे पहले राष्‍ट्रपति हरजोग के साथ मुलाकात के दौरान ऋषि सुनक ने आतंकवादी हमलों के कारण फंसे ब्रिटिश नागरिकों की मदद के लिए उन्‍हें धन्‍यवाद दिया। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्‍होंने गाजा में आम फलीस्‍तीनियों को तुरंत मानवीय सहायता पहुंचाने की जरूरत पर सहमति व्‍यक्‍त की। ऋषि सुनक ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात की और उनकी रिहाई में सहयोग का आश्‍वासन दिया। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि वह अन्‍य सहयोगियों के साथ मिलकर बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए काम करने को प्रतिबद्ध है।

 

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top