एशियाई पैरा खेलः 8 स्वर्ण, 9 रजत और 9 कांस्य सहित भारत ने जीते 26 पदक

Screenshot-2023-10-24-at-4.56.22 PM.png

चीन के हांगझू में एशियाई पैरा खेलों में भारत ने अब तक 8 स्वर्ण, 9 रजत और 9 कांस्य सहित 26 पदक जीत लिये हैं। आज के मुकाबलों में रवि रंगोली ने पुरुषों की एफ-40 गोला फेंक स्‍पर्धा में रजत पदक जीता। उन्‍होंने 9.92 मीटर गोला फेंका। वहीं रूद्रांश खंडेलवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्‍टल एसएच-1 स्‍पर्धा में रजत पदक जीता, जबकि मनीष नरवाल ने इसी स्‍पर्धा में कांस्‍य पदक हासिल किया। 16 वर्षीय खंडेलवाल ने अभी चल रहे पैरा खेलों में इस बार दूसरा पदक जीता है।

इससे पहले अजय कुमार ने टी-64 वर्ग में पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। एकता भयान ने एफ-23 वर्ग में महिला पैरा क्लब थ्रो में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया। दीप्ति जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर टी-20 श्रेणी में 56.69 सेकेंड के शानदार समय के साथ स्‍वर्ण पदक हासिल किया। पुरुषों की पैरा कैनोइंग में गजेन्‍द्र सिंह ने वीएल-2 श्रेणी में कांस्य पदक जीता। मनीष कौरव ने केएल-3 श्रेणी में कांस्‍य पदक अपने नाम किया।

पैरा मिक्स्ड डबल्स के एसएल-3 और एसयू-5 श्रेणी में प्रमोद भगत और मनीषा रामदास सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं और देश के लिए एक पदक पक्का कर लिया है। इससे पहले महिलाओं की पैरा कैनोइंग केएल-2 श्रेणी में प्राची यादव ने 54.962 के प्रभावशाली समय के साथ आज का पहला स्वर्ण और अपना दूसरा पदक हासिल किया। महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में सिमरन ने आज असाधारण प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top