क्रिकेट में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप का आगाज आज

ICC-Cricket-World-Cup-2023-kahan-dekhe-live.jpg.webp

अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम आज से शुरू होने वाले आईसीसी पुरुष विश्व कप की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के उद्घाटन मैच के दौरान राज्य में लगभग तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। अहमदाबाद विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी करेगा जिसमें 14 अक्टूबर को प्रतिष्ठित भारत-पाकिस्तान मैच और 19 नवंबर को विश्व कप फाइनल मैच खेला जाएगा।

पिछले वनडे विश्व कप की तरह इस बार भी 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मेजबान भारत के अलावा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, उपविजेता न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड भी टूर्नामेंट खेलती दिखेंगी। श्रीलंका और नीदरलैंड ने क्वालिफिकेशन राउंड पार कर अंतिम-10 में जगह बनाई है। दो बार की विश्व चैंपियन टीम वेस्टइंडीज पहली बार क्वालिफाई नहीं कर सकी।

2019 विश्व कप की तरह सभी 10 टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। एक टीम राउंड रॉबिन फॉर्मेट में कुल नौ मैच खेलेगी। यानी लीग स्टेज में कुल 45 मुकाबले होंगे। इसके बाद दो सेमीफाइनल मैच और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लीग राउंड के 45 में से 39 मुकाबले डे-नाइट होंगे, जबकि छह मैच दिन के रहेंगे।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top