छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लिए प्रचार कल समाप्त होने के चरम पर

Unknown-1.jpeg

मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर है। कल प्रचार का अंतिम दिन है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केन्‍द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, नरेन्‍द्र सिंह तोमर, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और पार्टी अध्‍यक्ष जे. पी. नड्डा आज विभिन्‍न चुनावी सभाएं और रैलियां करेंगे।

इसके अलावा मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी चुनाव प्रचार में शामिल होंगे। कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता राहुल गांधी, सचिन पायलट, पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कांग्रेस उम्‍मीदवारों के लिए रैलियां और बैठक करेंगे।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सीहोर और छतरपुर में चुनाव प्रचार करेंगे। बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी और अन्‍य राजनीतिक दलों के नेता भी अपने उम्मीदवारों के लिये चुनाव प्रचार करेंगे।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top