डेविड वार्नर ने अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट-ओडीआई मैच से संन्यास लेने की घोषणा की है। दो बार के एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप विजेता ने पहले सिडनी में होने वाले पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट मैच के बाद टेस्ट करियर से संन्यास लेने की घोषणा की थी। हालांकि इस सलामी बल्लेबाज ने बताया कि वे 2025 की चैंपियंस ट्राफी के लिए उपलब्ध हैं।
डेविड वार्नर ओडीआई प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के छठवें सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओडीआई प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के बाद डेविड वार्नर दूसरे नम्बर पर हैं।
वार्नर के नाम पर वनडे विश्व कप के दो खिताब दर्ज हैं जिनमें विश्व कप 2023 में भारत के खिलाफ फाइनल की जीत भी शामिल है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए थे। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वार्नर ने 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में अपने वनडे करियर का आगाज किया था।