तालाब, ट्रैक्टर और मवेशियों का भी होगा फसल बीमा

screenshot-2023-03-11-103723.jpg

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY Scheme के तहत फिलहाल किसानों को उनकी फसल के लिए बीमा कवर का लाभ मिलता है। वहीं, किसानों को इस योजना के तहत तालाब, ट्रैक्टर और मवेशियों आदि के लिए बीमा कवर का लाभ मिल सकता है।

सरकार देश के किसानों को एक नई सौगात देने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मिलने वाले लाभ को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं, इसलिए जल्द ही किसानों को राहत मिलने की संभावना है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फिलहाल किसानों को उनकी फसल के लिए बीमा कवर का लाभ मिलता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लाभ का दायरा फसलों से आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इसके तहत तालाब, ट्रैक्टर, मवेशी, ताड़ के पेड़ जैसी संपत्तियों को भी फसल बीमा योजना के तहत लाने की तैयारी चल रही है।

AIDA से PMFBY के इस अभियान को और विकसित किया जा सकता है। AIDA ऐप इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। इसके तहत घर-घर जाकर लोगों का पंजीकरण किया जाएगा, ताकि किसानों के लिए PMFBY को और अधिक सुलभ बनाया जा सके. इस ऐप के जरिए इंश्योरेंस इंटरमीडियरीज न सिर्फ फसल बीमा के लिए किसानों का एनरॉलमेंट कर सकेंगे, बल्कि वे 4 करोड़ किसानों को बिना सब्सिडी वाली योजनाओं का लाभ भी दे पाएंगे।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top