तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे। नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 60 है। तेलंगाना विधानसभा का इतिहास काफी नया है और यहां यह तीसरा चुनाव है।
साल 2014 में आंध्रप्रदेश से अलग होकर बने तेलंगाना में पिछले 2 बार से BRS का कब्जा और तब से के. चंद्रशेखर रॉव राज्य के मुख्यमंत्री हैं। इस बार यह देखना अहम होगा कि क्या लगातार तीसरी बार भारत राष्ट्र समिति बाजी मारती है या फिर जनता का फैसला कुछ और होगा। इस बार तेलंगाना के सीएम केसीआर के लिए बड़ी चुनौती यह भी है कि अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम BRS करने के बाद वह पहली बार जनता के सामने आए हैं।
राज्य भर में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और यहां कुल 3.26 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 106 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक और 13 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव, उनके मंत्री-बेटे केटी रामाराव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और BJP के लोकसभा सदस्य बी. संजय कुमार और डी अरविंद शामिल हैं।