राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. दिवाली से पहले ही यहां लोगों का सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। SAFAR-India के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का ओवरऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक 336 दर्ज किया गया, जोकि ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
एएनआई की तरफ से शेयर की गई वीडियो में, कर्तव्य पथ, मयूर विहार और सफदरजंग एन्क्लेव सहित दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हल्की धुंध देखी जा सकती है एक और वॉकर ने कहा, ‘अक्टूबर के बाद से, हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है । मुझे शहर में इस अवधि के दौरान प्रदूषण के कारण थोड़ी असुविधा का अनुभव होता है ।
दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 13 हॉट स्पॉट पर काम हो रहा है । कुछ जगहों पर स्थिति नियंत्रण में आई है। दिल्ली में ग्रेप-2 लागू किया गया है । हर विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है. उनका कहना है कि जल्द ही प्रदूषण पर कंट्रोल कर लिया जाएगा।