छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने वाली कांग्रेस अभी निराशा के दौर से उबरी भी नहीं थी कि झारखंड से उसके राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं, उनके ठिकानों से भारी नकदी की बरामदगी ने राज्य में कांग्रेस को हिलाकर रख दिया है।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक, लगभग 300 करोड़ रुपये नकदी मिल चुके हैं। झारखंड के पड़ोसी राज्य ओड़िशा स्थित उनके ठिकानों पर आयकर की यह छापेमारी अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी का रिकार्ड कायम कर रही है। स्थिति यह है कि कोई भी कांग्रेस नेता इसपर बोलना नहीं चाहता। खुद राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने भी पूरे प्रकरण को लेकर चुप्पी साध रखी है।
धीरज साहू के ठिकानों पर पड़े छापे के बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, जनता से लूटा गया पैसा वापस करना होगा। पीएम मोदी ने लिखा, देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें… जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।