प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश भर के सभी किसानों के लिए बड़ी सौगात देते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी की थी। श्री मोदी ने 27 जुलाई को पीएम किसान योजना के तहत 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रूपये ट्रांसफर किए थे। लेकिन अभी कुछ ऐसे किसान है जो जिनके खातों में अभी तक 14वीं किस्त की राशि नहीं आई हैं तो आपको कुछ जरूरी काम करने होंगे।
इन कारणों से अटक सकते हैं किस्त के पैसे
ऐसे किसानों ने जिन्होने अगर ई-केवाइसी नहीं कराया हैं तो भी उनके अटक सकते हैं पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त के पैसे। इसके अलावा अगर आपने अभी भी अपने आधार कार्ड को बेंक खाते से लिंक नहीं कराया हैं तो तुरंत लिंक कराये नहीं तो इसके कारण भी किस्त खाते में नहीं आएगी। या फिर आपसे रजिस्ट्रेशन या फॉर्म भरते समय गलत जानकारी भरी हो गई हो तो एक बार चेक करें और तुरंत इन सभी कामो को पूरा कर लें ताकि समय पर आपके खातों में पैसे आ सकें।
इसके अलावा भी जो अपात्र किसान हैं फिर भी उन्होंने पीएम किसान योजना में आवेदन किया हैं ऐसे किसानों के खातों में पैसे नहीं आयेंगे और यह किसान शिकायत करने के पात्र नहीं हैं।
खाते में नही आये किस्त के पैसे तो क्या करें?
पीएम किसान योजना के लिए पात्र होने के बाद भी अगर रकम नहीं मिली हैं तो ऐसे किसान पीएम किसान योजना की हेल्प डेस्क पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस हेल्प डेस्क पर किसान सोमवार से शुक्रवार तक अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं या फिर मेल भेजकर भी शिकायत की जा सकती हैं। पीएम किसान योजना की ऑफिशियल ईमेल-आइ़डी pmkisan-ict@gov.in और pmkisan-funds@gov.in पर जाकर मेल करें या फिर टेलीफोन नंबर (012) 243-0606 और (155261) पर संपर्क करें। इसके अलावा पीएम किसान योजना के टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी संपर्क कर सकते हैं। शिकायत करने से पहले याद रखें वही किसान शिकायत कर सकते हैं, जो पीएम किसान योजना के पात्र हैं।