भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु डेनमार्क के ओडेंस में जिस्के बैंक एरेना में थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग को हराकर डेनमार्क ओपन 2023 महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गईं है। सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में काटेथोंग को 21-19, 21-12 से हराया और अब कल बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उनका सामना स्पेन की कैरोलिना मारिन या चीनी ताइपे की ताई त्ज़ु यिंग से होगा। कैरोलिना मारिन ने पीवी सिंधु के खिलाफ 10 मैच जीते हैं जबकि भारतीय शटलर को केवल पांच बार जीत मिली है।
सिंधु और काटेथोंग के बीच यह छठी भिड़ंत थी। सिंधु ने पिछले राउंड में स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिल्मर और सातवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया तुनजुंग को हराया था। महिला एकल में आकर्षी कश्यप दूसरी भारतीय थीं। वह 16वें राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। इस बीच, लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत अपने-अपने शुरुआती दौर के मैच हारकर पुरुष एकल स्पर्धा से बाहर हो गए।
डेनमार्क ओपन के नतीजे पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की क्वालीफाइंग रैंकिंग में गिने जाएंगे। बैडमिंटन के लिए क्वालिफिकेशन विंडो इस साल 1 मई से शुरू हुई है।