आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में कल भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया। 230 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 35वें ओवर में 129 रन पर ही सिमट गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए थे। खराब शुरुआत के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 87 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 49 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने तीन विकेट लिए।
230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के शीर्ष क्रम को जसप्रीत बुमराह और शमी ने सस्ते में समेट दिय। जॉनी बेयरेस्टो और डेविड मलान 14 और 16 रन बनाकर आउट हो गए। यहां तक कि मोहम्मद शमी ने भी पावरप्ले के भीतर बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो को वापस भेज दिया, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 39/4 हो गया.।
भारत ने इंग्लैंड को 98 रनों पर 7वां झटका दिया, जब रवींद्र जडेजा ने क्रिस वोक्स को 10 रनों पर स्टम्प आउट कराया। वर्ल्ड कम में भारत की की ये लगातार 6वीं जीत है और वह अंक तालिका में टॉप कर पहुंच गया है.।