भारतीय वायु सेना का एक विशेष विमान राहत सामग्री की पहली खेप लेकर कल भूकंप प्रभावित नेपाल पहुंचा। दस करोड रुपये की इस राहत सामग्री में तंबू, कंबल, तिरपाल के साथ-साथ आवश्यक दवाइयां और चिकित्सा उपकरण शामिल हैं।
काठमांडू में भारतीय दूतावास ने एक वक्तव्य में कहा कि आपात राहत सामग्री की पहली खेप नेपाल गंज पहुंचाई गई है। भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री पूर्णबहादुर खडका को राहत सामग्री सौंपी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूकंप प्रभावितों की हर संभव मदद की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी। आने वाले दिनों में भारत और राहत सामग्री भेजेगा।
नेपाल में शुक्रवार मध्यरात्रि के आस-पास 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण 157 लोगों की मृत्यु और 250 से अधिक घायल हो गये।