भारत ने तीन टी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। मोहाली में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 17 ओवर और 3 गेंदों में 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। भारत के लिए शिवम् दुबे ने सर्वाधिक 60 रन बनाए, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
भारत से न्योता पाने के बाद अफगानिस्तान के ओपनरों विकेटकपीर गुरबाज (23) और इब्राहिम जादरान (23) ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। अजमतुल्लाह (29) ने भी अच्छा योगदान दिया, लेकिन रहमत तीन ही रन बना सके। मगर यहां से एक छोर पर पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी (42) ने अच्छे हाथ दिखाए, तो नजीबुल्लाह (नाबाद 19) ने उपयोगी योगदान दिया, तो अफगानिस्तान टीम कोटे में 5 विकेट खोकर 158 का स्कोर छून में सफल रही।
भारत के लिए अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट लिए, तो बल्लेबाजी में हाथ दिखाने वाले शिवम दुबे के हिस्से में भी एक विकेट आया।