मिजोरम में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। राज्य में कल मतगणना होनी थी लेकिन राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों की अपील के बाद इसे आज तक के लिए स्थगित कर दिया गया। मतगणना राज्य के 13 मतगणना केंद्रों पर आज सवेरे आठ बजे शुरू हुई। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम पर पडे वोटों को गिना जाएगा।
40 सदस्यों वाली मिजोरम विधानसभा के लिए 7 नवंबर को 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। 18 महिलाओं सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। सत्तारूढ मिजो नेशनल फ्रंट, मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपल्स मूवमेंट और कांग्रेस सभी 40 सीटों पर चुनाव लड रहे हैं, जबकि भाजपा ने 23 सीटों पर उम्मीदवार खडे किए है। आम आदमी पार्टी भी 4 सीटों पर भाग्य आजमा रही है। 27 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में है।
सुबह 10 बजे तक सामने आए रुझानों में जेडपीएम बहुमत के आंकड़े को पार चुकी है। बहुमत के लिए 21 सीटों की जरूरत है। हालांकि, जेडपीएम 24 सीटों पर आगे चल रही है। सत्तारूढ़ एमएनएफ 13 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है। अन्य दल दो सीटों पर आगे चल रहे हैं।