प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में वर्चुअल जी 20 शिखर सम्मेलन की आज बैठक होगी। जी 20 शेरपा अमिताभ कांत ने मीडिया को सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पिछले ढाई महीने में दूसरी बार जी 20 देशों के नेताओं की मेजबानी करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे वैश्विक स्तर पर भारत की ताकत और मोदी के नेतृत्व का पता चलता है।
कांत ने कहा कि नई दिल्ली में 10 सितंबर को जी 20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि भारत उसकी जी 20 अध्यक्षता के समापन से पहले जी 20 नेताओं के वर्चुअल शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। एक प्रश्न के उत्तर में विदेश सचिव मोहन क्वात्रा ने कहा कि वर्चुअल सम्मेलन में अधिकतर जी 20 नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है। भारत की जी 20 समूह की अध्यक्षता 30 नवंबर को समाप्त हो रही है।
गौरतलब है कि 10 सितंबर को नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि भारत एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। बैठक में अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष सहित जी20 देशों के नेताओं के साथ-साथ नौ अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है।